पार्वती नदी में बहे युवक का कंकाल मिला, पैर में फ्रैक्चर के निशान से हुई पहचान

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के बुड्दा डेम के पास गुरुवार शाम एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कंकाल देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने दावा किया कि यह कंकाल 36 वर्षीय कल्ले जाटव का है, जो 27 जुलाई को चर्च से लौटते समय पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गए थे। घटना के बाद SDRF की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उस समय उनका कोई पता नहीं चल सका था।
कल्ले के पैर में कुछ समय पहले फ्रैक्चर हुआ था और उनका ऑपरेशन हुआ था। परिजनों ने पैर में ऑपरेशन के निशान के आधार पर शव की पहचान की है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Advertisement