1b5c2519 75d3 4eb7 9985 f932a6bd300c 1754627926859

पार्वती नदी में बहे युवक का कंकाल मिला, पैर में फ्रैक्चर के निशान से हुई पहचान

1b5c2519 75d3 4eb7 9985 f932a6bd300c 1754627926859

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के बुड्दा डेम के पास गुरुवार शाम एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कंकाल देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने दावा किया कि यह कंकाल 36 वर्षीय कल्ले जाटव का है, जो 27 जुलाई को चर्च से लौटते समय पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गए थे। घटना के बाद SDRF की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उस समय उनका कोई पता नहीं चल सका था।

कल्ले के पैर में कुछ समय पहले फ्रैक्चर हुआ था और उनका ऑपरेशन हुआ था। परिजनों ने पैर में ऑपरेशन के निशान के आधार पर शव की पहचान की है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *