रूम शेयरिंग को लेकर मेडीकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, वार्डन के साथ बदतमीजी, डीन ने पहुंचकर मामला सुलझाया

शिवपुरी। खबर शहर के मेडीकल कॉलेज से आ रही है। जब से शिवपुरी मेडीकल कॉलेज बना है तब से ही शिवपुरी मेडीकल कॉलेज सुर्खियों में ही रहता है। अभी हाल ही में डॉक्टरों और कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के बीच का मामला सुर्खियों में रहा था और इसी बीच खबर आ रही है कि यहां रूम शेयरिंग को लेकर मेडीकल कॉलेज के छात्रों ने हॉस्टल में ही हंगामा कर दिया। बताया गया है कि यह हंगामा इतना बढ गया कि छात्रों ने हॉस्टल के वार्डन के साथ भी बदतमीजी कर दी। इस मामले की सूचना पर मेडीकल कॉलेज के डीन पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समझाया तब कही जाकर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज में नए बैच के बच्चे आ रहे हैं। उनके लिए हॉस्टल में जगह करवानी थी। इसी के चलते हॉस्टल वार्डन त्यागी ने बच्चों से एक कमरे में दो-दो बच्चों को शिफ्ट होने के लिए कह दिया। इस पर हॉस्टल के बच्चे भड़क गए और उन्होंने हॉस्टल में हंगामा कर दिया। विवाद मेडिकल कालेज में घंटों तक चला। जो बच्चे सिंगल रूम में रह रहे थे, उनका कहना था कि वह अपने रूप में किसी अन्य लड़के को शिफ्ट नहीं करेंगे। मामला इतना बढ़ गया कि मामले में मेडिकल कालेज के डीन डॉ. के.बी वर्मा को हस्तक्षेप करना पड़ा। वह खुद हॉस्टल पहुंचे और कई बच्चों के रूम में शेयरिंग करवाई।

बताया जा रहा है कि थर्ड ईयर में बच्चों को इंटर्न हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया जाता है, लेकिन मेडिकल कालेज के बायज इंटर्न हॉस्टल में रूम कई अन्य स्टॉफ के लोगों को आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे में बच्चों को उस हॉस्टल में शिफ्ट नहीं किया जा सका। इसी कारण हॉस्टल में जगह की कमी हुई और यह हालात निर्मित हुए।

मेडिकल कॉलेज के डीन के.बी वर्मा का कहना है कि कालेज में नए बच्चों के लिए रूम खाली करवाने थे। बहुत से बच्चे सिंगल रह रहे थे। जब बच्चों काे रूम शेयर करने के लिए कहा गया तो थोड़ा सा माहौल खराब हो गया। शिफ्टिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इंटर्न हॉस्टल में अगले साल बच्चों को शिफ्ट करेंगे जब नए बच्चे आएंगे। अभी इंटर्न हास्टल में केयर टेकर रह रहे हैं, वह हॉस्टल खाली है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *