ba379500 b496 4569 9c81 b6d5a71c1e1a 1754579865276

रामपुर-चंदौरिया रोड पर युवक से 30 हजार की लूट, मारपीट कर मोबाइल व दस्तावेज भी छीने

ba379500 b496 4569 9c81 b6d5a71c1e1a 1754579865276

कोलारस। गुरुवार दोपहर रामपुर-चंदौरिया रोड पर तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने युवक से मारपीट कर 30 हजार रुपए नकद, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और मोबाइल फोन लूट लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम चकरा निवासी अंबेश पिता कैलाश नारायण श्रीवास्तव ने कोलारस स्थित एसबीआई बैंक से 30 हजार रुपए निकाले थे। कुछ सामान खरीदकर वह बाइक से गांव लौट रहा था। रामपुर-चंदौरिया रोड स्थित रपटे के पास पीछे से एक कार में सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और बाइक के सामने कार लगाकर अंबेश को रोक लिया।

बदमाश उसे जबरन पकड़कर नदी किनारे ले गए, जहां उसकी मारपीट कर जेब में रखे रुपए, पासबुक, आधार कार्ड और मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद परिजन घायल अंबेश को थाने लेकर पहुंचे, जहां रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मारपीट और लूट का है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *