Picsart 25 08 07 15 10 12 866

SHIVPURI NEWS – जर्जर सड़क पर ग्रामीणों ने की धान की रोपाई, जताया अनोखा विरोध

Picsart 25 08 07 15 10 12 866

शिवपुरी। करैरा जनपद की ग्राम पंचायत डामरौन खुर्द के अंतर्गत आने वाले गांव खिरिया मार में ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध जताया। बारिश से कीचड़ में तब्दील हो चुकी सड़क पर ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं की गई। बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ भर गया है, जिससे न पैदल चलना संभव है और न ही वाहन निकल पा रहे हैं।

स्थिति इतनी खराब है कि छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और बीमारों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे मंगलवार को शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना देंगे और प्रशासन को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *