8c9ae80c c102 405a b574 e4968310235c 1754537868556

तेज रफ्तार कंटेनर ने दो लोडिंग गाड़ियों को मारी टक्कर, एक युवक गंभीर घायल

8c9ae80c c102 405a b574 e4968310235c 1754537868556

शिवपुरी। जिले के कोलारस क्षेत्र में नेशनल हाईवे 46 पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गैस गोदाम के सामने तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने पीछे से एक लोडिंग वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से लोडिंग वाहन सामने खड़ी दूसरी लोडिंग में जा भिड़ा। हादसे में दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना में सिरसौद निवासी संजय कुशवाह को सिर में गहरी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उसके सिर में 12 टांके लगाए हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें पाई गई हैं। वहीं दूसरी लोडिंग के ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मदनलाल जाटव निवासी सिरसौद अपनी लोडिंग MP33ZJ 6623 में लकड़ी के गट्टे भरकर शिवपुरी से बदरवास की ओर जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर (HR38AC8090) ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मदनलाल की लोडिंग आगे खड़ी दूसरी लोडिंग में जा घुसी और वह भी सड़क से नीचे उतर गई।

हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *