बैराड़ उद्योग विभाग की जमीन के अतिक्रमण कांड में नप गए पटवारी चंदन वर्मा, निलंबित, पूर्व पदस्थ पटवारी भी नपेंगे

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। जिले के बैराड तहसील के कालामढ़ में बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण पर अपेक्षित कार्रवाई न करने के कारण पटवारी चंदन वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, चंदन वर्मा 4 अगस्त 2023 से पटवारी हल्का नंबर 130 कालामढ़ में पदस्थ थे। क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें आने के बावजूद उन्होंने तत्परता से कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) अधिनियम 1966 की धारा 9(1)(क) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पोहरी रहेगा।
बताया गया है कि यह कार्यवाही बैराड़ में उद्योग विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण को लेकर की गई है। इस आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कालामढ़ में पूर्व में पदस्थ रहे पटवारियों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जाए। तहसीलदार बैराड को 7 दिनों के भीतर आधार-आरोप पत्र तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।