भारतीय किसान संघ पोहरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न, किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। भारतीय किसान संघ जिला शिवपुरी तहसील इकाई पोहरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार को कृषि उपज मंडी पोहरी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रांतीय सदस्य पवन शर्मा और प्रांतीय सदस्य चौधरी भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने भगवान बलराम, भारत माता और राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्रों पर माल्यार्पण कर की।
प्रथम सत्र में पवन शर्मा ने संगठन की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय किसान संघ की स्थापना राजस्थान के कोटा में 650 सदस्यों की उपस्थिति में हुई थी। द्वितीय सत्र में चौधरी भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने रचनात्मक कार्यों और पंच परिवर्तन पर चर्चा की तथा ग्राम इकाई से लेकर राष्ट्रीय इकाई तक की संगठनात्मक संरचना और कार्य पद्धति समझाई। तृतीय सत्र में संभागीय अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव ने संगठन के आंदोलनात्मक महत्व और आंदोलनों से हुई उपलब्धियों पर अपने विचार रखे।
वर्ग का संचालन जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह धाकड़ ने किया, जबकि समापन सत्र में तहसील अध्यक्ष देवेश धाकड़ ने आए हुए किसानों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

अंत में तहसील क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अतिवृष्टि से फसल नुकसान का सर्वे कर राहत राशि प्रदान करने, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अन्य राजस्व समस्याओं के निराकरण की समय सीमा सार्वजनिक करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जले ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे में बदलने और खेती के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग शामिल थी।
प्रशिक्षण वर्ग में जिला उपाध्यक्ष योगेश वर्मा, जिलामंत्री बृजेश शर्मा, तहसील अध्यक्ष देवेश धाकड़, तहसील मंत्री राजाराम यादव, दिलीप धाकड़, उदय सिंह यादव सहित आधा सैकड़ा से अधिक किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।