हरियाली तीज पर झूमी शिवपुरी: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला समिति ने किया भव्य आयोजन

शिवपुरी। सावन की हरियाली और पारंपरिक गीतों की मधुर धुनों के बीच अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला समिति द्वारा हरियाली तीज समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झूलों की सजावट, श्रृंगार और उत्सव की थीम पर आधारित रंगारंग माहौल में महिलाओं ने उल्लासपूर्वक तीज का आनंद लिया।
समारोह में पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को और जीवंत बना दिया। श्रृंगार एवं तीज क्वीन प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खूबसूरत सजावट, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट और स्वादिष्ट व्यंजनों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
महिला समिति की प्रदेश मंत्री प्रीति जैन, जिला अध्यक्ष शिखा सिंघल, महिला इकाई संरक्षक बीना जैन और नीतू जैन, सचिव नेहा मंगल, कोषाध्यक्ष अनीता जैन, जिला उपाध्यक्ष रानी गोयल, रेनू जैन सहित सोनिका मित्तल, भारती जैन, विनिता जैन, साक्षी बंसल, श्रद्धा जैन, गौरी बंसल, वीनू गुप्ता, संध्या गोयल, राखी अग्रवाल, कल्पना गुप्ता, सुषमा गोयल, अंकिता अग्रवाल आदि महिलाएँ मौजूद रहीं।
महिला समिति की ओर से सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया गया। जिला अध्यक्ष शिखा सिंघल ने कहा कि यह आयोजन न केवल उत्सव का अवसर है बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों और नारी शक्ति के संगम का प्रतीक भी है।