Picsart 25 07 31 19 31 35 335

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का प्रशासन ने किया निरीक्षण, राहत शिविरों में व्यवस्थाएं मजबूत, DM-SP ने लिया जाएजा

Picsart 25 07 31 19 31 35 335

शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर राहत शिविरों में ठहराया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं स्थानीय विधायक महेन्द्र यादव ने जिले के अनंतपुर, पचावली, संगेश्वर और बदरवास क्षेत्र के ग्राम रिजोदी में संचालित राहत शिविरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने राहत शिविरों में भोजन, पानी, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि से प्रभावित नागरिकों को प्राथमिकता पर सहायता पहुंचाई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है।

प्रशासन की तत्परता और राहत कार्यों को लेकर आमजन में विश्वास बना है और हालात पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *