IMG 20250729 WA0029

तेज बारिश में फंसे परिवार के तीन लोगों को SDERF टीम ने बचाया

IMG 20250729 WA0029

शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सजाई गांव में तेज बारिश के कारण एक ही परिवार के तीन लोग पानी के बीच फंस गए। समय रहते सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को हुई भारी बारिश के बाद गांव के आसपास पानी भर गया था। इसी दौरान राघवेन्द्र केवट उम्र 32 वर्ष, उनकी पत्नी प्रीति केवट उम्र 30 वर्ष और उनकी 6 वर्षीय पुत्री प्रियंका केवट पानी के तेज बहाव में फंस गए थे।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद एसडीईआरएफ की टीम सजाई गांव पहुंची और जोखिम उठाते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता से गांव में राहत की सांस ली गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *