गले में अचानक दर्द उठने से 9वीं की छात्रा की मौत, परिवार में छाया मातम

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चकराना में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा काजल परिहार पुत्री पदम सिंह परिहार की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार काजल को गले में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया। लेकिन उपचार से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से हार्ट संबंधित समस्या या गंभीर एलर्जी की आशंका जताई है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन और परिचितों का रो-रोकर बुरा हाल है। भगवान से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।
Advertisement