गोबर्धन पुलिस ने 24 घंटे में चोरी गई बाइक बरामद कर आरोपी को दबोचा

शिवपुरी जिले के गोबर्धन थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई दो बाइक बरामद की हैं।
फरियादी बीरेंद्र यादव ने 26 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि श्रीपुरा गांव में बीड़ी खरीदने के दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी विजय उर्फ बिराट गोस्वामी निवासी सुनबई (श्योपुर) को गिरफ्तार किया। आरोपी से श्रीपुरा और मुरैना से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें कुल कीमत 1.65 लाख रुपये की बरामद की गई हैं।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र कुशवाह सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement