बस के ड्रायवर ने नास्ते के साथ पी थी शराब, यात्रीयों से भरी बस ट्रक में जा घुसी, एक की मौत एक दर्जन घायल

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के फोरनेल हाईवे से आ रही है। जहां एक शराबी ड्रायवर ने बस में भरी सबारियों की जिंदगी दाब पर लगाते हुए एक खडे ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सबार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दर्जन लोग इस हादसे में घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से तीन गंभीर घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा और बूढ़ा डोंगर के बीच आज शनिवार की सुबह 5:00 बजे कानपुर से सूरत जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े हुए एक ट्रक में जा घुसी।बस में सवार उत्तर प्रदेश के उरई से सूरत जा रहे विमल चंद ने बताया कि बस चालक ने शिवपुरी में एक होटल पर नाश्ते के साथ शराब पी थी।
जिसके बाद वह बस को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था। इसी दौरान बस चालक ने सड़क किनारे खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी। 45 सीटर बस में लगभग 117 सवारियां भरी हुई थी। बस में सवार विमल चंद ने बताया की बस और ट्रक की भिड़ंत के बाद बस ट्रक को कई फीट तक खींच कर अपने साथ ले गई।
बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बस और ट्रक की भिड़ंत में धर्म सिंह उम्र 28 साल, आकाश सिंह उम्र 22 , भान सिंह उम्र 48 , राजेश कुमार, चेतराम पाल उम्र 18 , मजहर उम्र 18 , संदीप उम्र 17 , राजेश नायक उम्र 50 साल शामिल हैं।
बताया गया है कि जिस बस सवार की मौत बस हादसे में हुई है वह बस और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद बस की सीटों में बुरी तरीके से फंस चुका था। जिसे हादसे कुछ घंटों बाद निकाला गया। ऐसे में अगर समय रहते मृतक को बाहर निकाला होता तो संभवत उसकी जान बच सकती थी। मृतक की पहचान नितिन गोस्वामी उम्र 18 साल के रूप में हुई। हादसे के बाद बस चालक और बस क्लीनर मौके से फरार हो गए। बदरवास थाना पुलिस ने बस हादसे की जांच शुरू कर दी है।