अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवारों को रौंदा,एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सेमरी गांव से आ रही है। जहां आज निवाल देवी मंदिर की और जाने बाली रोड पर एक ट्रक ने बाईक सबार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बड़ी घुरवार के रहने वाले जगन्नाथ यादव और राम पाल महू से अपने गांव लौट रहे थे। तभी सेमरी के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। इस हादसे में जगन्नाथ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक चालक की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
