Picsart 25 07 25 18 21 43 807

शिवपुरी में कांग्रेस का प्रदर्शन: नगर पालिका को बताया भ्रष्टाचार का अड्डा, सौंपा ज्ञापन

Picsart 25 07 25 18 21 43 807

शिवपुरी। खबर शहर के माधव चौक से है जहा जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को माधव चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं, नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं पर चिंता जताई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि नगरपालिका में पार्षदों की बात नहीं सुनी जा रही है। गली-मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। कलेक्टर से नगरपालिका को भंग करने और अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पद से हटाने की मांग की।

कांग्रेस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कमी का मुद्दा उठाया। खासकर सर्पदंश और रेबीज के टीकों की अभाव को गंभीर समस्या बताया। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ और न्यूरोसर्जन न होने पर भी सवाल उठाए गए। साथ ही एमआरआई जैसी जरूरी जांच सुविधा न होने पर भी नाराजगी जताई गई।

कांग्रेस ने नगरपालिका शिवपुरी को भ्रष्टाचार में डूबी संस्था बताया। सालों से अधूरी पड़ी सीवर लाइन, धंसे हुए सीवर चैंबर और जाम पड़ी लाइनों का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस ने प्रशासन की ओर से कराई गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। गिट्टी-मुरम घोटाले के दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की गई। इसके अलावा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला देते हुए शहर के नालों के किनारे की 12 फीट शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *