शिवपुरी मे शौच के लिए गए 8 साल के रितिक की पैर फिसलकर तालाब में डूबने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के बड़ी नोहरी कला से है जहां गांव में गुरुवार सुबह 8 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालक शौच करने गया था, इसी दौरान हादसा हो गया।मृतक की पहचान रितिक आदिवासी के रूप में हुई है। वह राजेन्द्र आदिवासी का बेटा था। जानकारी के मुताबिक, रितिक सुबह अपने पड़ोसी दोस्त के साथ शौच के लिए तालाब पर गया था। वहीं उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया।
बता दे कि साथ गया बच्चा तुरंत गांव लौटकर ग्रामीणों को लेकर आया। ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर रितिक को बाहर निकाला और परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। गांव में घटना के बाद शोक का माहौल है।
Advertisement