Picsart 25 07 24 13 03 11 754

पिछोर MLA ने विधायक निधि से भिंड में सड़क निर्माण कराने भेजा 5 लाख प्रस्ताव: DM को लिखा पत्र

Picsart 25 07 24 13 03 11 754

शिवपुरी। पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर भिंड जिले के रजपुरा गांव में सड़क बनाने की सिफारिश की है। उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार उन्होंने 22 जुलाई को कलेक्टर को चिट्ठी लिखा था, जिसमें उल्लेख किया कि वे वित्तीय वर्ष 2025-26 की अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि रजपुरा गांव में मंदिर से सामुदायिक भवन तक सीसी रोड निर्माण हेतु स्वीकृत करना चाहते हैं। शेष राशि मनरेगा के जरिए पूरी करने की बात भी चिट्ठी में लिखी गई है। प्रीतम लोधी ने कहा कि सावन में रजपुरा में शिव मंदिर बन रहा है। गांव के लोगों ने सहयोग मांगा था, इसलिए उन्होंने निधि देने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हर विधायक साल में एक बार 10 लाख तक की राशि विधानसभा क्षेत्र से बाहर भी दे सकता है।


बता दे कि प्रीतम लोधी और उनके भाइयों की ससुरालें भिंड जिले में हैं। ऐसे में उनका इस क्षेत्र से पारिवारिक जुड़ाव भी है। हालांकि उन्होंने निधि देने को सामाजिक आस्था से जुड़ा फैसला बताया। विधायक की इस सिफारिश को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा है। कुछ लोग इसे सामजिक पहल बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे क्षेत्र से बाहर निधि खर्च करने का सवाल मान रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *