चक्काजाम के दौरान समझाने गए ASI पर लाठी-तलवार से हमला:15 नामजद, 35 अज्ञात पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर-चंदेरी रोड से है जहां पर स्थित ग्राम रमपुरा के पास मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध मौत के विरोध में किए गए चक्काजाम के दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें खनियाधाना थाने में पदस्थ एएसआई प्रवीण कुमार घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में 15 लोगों को नामजद और 30-35 अन्य को अज्ञात आरोपी बनाते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार युवक कुलवेंद्र लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी और एक युवक पर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया। इसी विरोध में मंगलवार सुबह ग्रामीण शव लेकर पिछोर-चंदेरी मार्ग पर रमपुरा गांव के पास पहुंचे और चक्काजाम कर दिया।सुबह करीब 10 बजे सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एएसआई प्रवीण कुमार घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को मामले में 15 लोगों को नामजद और 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
ग्रामीण शव लेकर पिछोर-चंदेरी मार्ग पर रमपुरा गांव के पास पहुंचे और चक्काजाम कर दिया।
ग्रामीण शव लेकर पिछोर-चंदेरी मार्ग पर रमपुरा गांव के पास पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। पुलिस टीम में एएसआई हजारी लाल, प्रआर. नरेन्द्र पाल, दुर्गा चरण शर्मा, आरक्षक हेमसिंह और अरुण शर्मा शासकीय वाहन से मौके पर पहुंचे। टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और अधिक उत्तेजित हो गई। जब पुलिस ने रास्ता खाली कराने की कोशिश की, तो कुछ लोगों ने एकजुट होकर पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में एसआई प्रवीण कुमार को गंभीर चोट आईं। उन्होंने बताया कि मेहरवान लोधी ने उनके दाहिने हाथ पर लाठी से हमला किया, वहीं बतीबाई लोधी ने पेट पर डंडे से वार किया।
पुलिस ने चक्काजाम के दौरान हुए हमले में लालाराम लोधी, अभिनाश लोधी, रिंकू लोधी, अरविन्द लोधी, धर्मेन्द्र लोधी, ऊधम लोधी, शिवम लोधी, राजपाल लोधी, मनोज लोधी, मलखान लोधी, बीरू लोधी, रोहित लोधी, रामपाल लोधी सहित कुल 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इसके अलावा 30 से 35 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। घटना की वीडियोग्राफी आरक्षक हेमसिंह गुर्जर द्वारा की गई, जिसे साक्ष्य के तौर पर संकलित किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।