243a2de0 53cc 47e4 9704 ceb655543b5b 1753181280666

डिजिटल क्रॉप सर्वेयरों ने की स्थायी नियुक्ति-मासिक वेतन मांग को लेकर DM को CM के नाम सौंपा ज्ञापन

243a2de0 53cc 47e4 9704 ceb655543b5b 1753181280666

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां के डिजिटल क्रॉप सर्वेयरों ने मंगलवार को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन दिया है। सर्वेयरों ने स्थायी नियुक्ति और मासिक वेतन देने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, जिले की सभी तहसीलों में लगभग 4 हजार लोकल यूथ सर्वेयर कार्यरत हैं। इन्हें खरीफ 2024, रबी 2025 और जायद 2025 के डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया था। सर्वेयरों ने विकट परिस्थितियों में भी समय-सीमा में कार्य पूरा किया। सर्वेयरों की प्रमुख मांगों में स्थायी रोजगार और मासिक मानदेय शामिल हैं। साथ ही विधिवत नियुक्ति पत्र जारी करने और राजस्व सहायक का दर्जा देने की मांग भी की गई है। वे हर सीजन में नए आदेश से नियुक्ति की प्रक्रिया भी समाप्त करना चाहते हैं।

सर्वेयरों का कहना है कि वे शासन के कार्यों को पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। लेकिन न तो उन्हें स्थायी रोजगार मिला है और न ही मासिक मानदेय की सुविधा। इससे वे आर्थिक संकट में हैं।ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले की सभी तहसीलों से सर्वेयर मौजूद थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन करेंगे। इन मुद्दों को लेकर पूरे जिले में असंतोष का माहौल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *