साहब! में जिंदा सेक्रेटरी ने मुझे दुनिया से ही उठा दिया, कागजों में किया मृत, DM से शिकायत कर लगाई गुहार

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां जिले के बमरा गाँव में एक किसान को गांव के सेक्रेटरी ने कागजों में मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृत व्यक्ति अचानक कलेक्ट्रेट पहुँचा, जहां उसने कलेक्टर से कहा की साहब मैं जिंदा हूं।
जानकारी के अनुसार मांगीलाल शर्मा पुत्र छीतू राम शर्मा निवासी ग्राम बमरा ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को गांव के सेक्रेटरी प्रीतम लाल वर्मा द्वारा कागजों में मृत घोषित कर दिया है कल जब इसकी जानकारी ग्रामीण को लगी तो वह आज कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उसने शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement