नरवर में घुसा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, ग्रामीणो में मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर मड़ीखेड़ा में छोड़ा

शिवपुरी। खबर जिले की नरवर तहसील क्षेत्र से है जहां एक बस्ती में रात को एक मगरमच्छ घुस आया। जिसे देख बस्ती में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सर्प मित्र सलमान पठान को दी।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के बरखेड़ी गांव की जाटव बस्ती में रविवार रात करीब 11 बजे एक 8 फिट लंबा खतरनाक मगरमच्छ घुस आया जिससे कि पूरी बस्ती में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सलमान पठान ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर मड़ीखेड़ा मे छोड़ा है।
Advertisement