शिवपुरी के बुद्धि बूस्टर्स मलेशिया में दिखाएंगे अपना कमाल: STAR OF SHIVPURI


शिवपुरी। बुद्धि बूस्टर इंस्टीट्यूट, शिवपुरी के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थी अथर्व बंसल, सिद्दिक साहू और आहना बंसल (ऑनलाइन स्टूडेंट) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये तीनों विद्यार्थी AIMA इंटरनेशनल एबेकस ओलंपियाड 2025 में भाग लेने के लिए मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर रवाना हो रहे हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 20 जुलाई 2025, रविवार को आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में भारत सहित कई अन्य देशों के बच्चे भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता मेंटल मैथ पर आधारित है, जिसमें बच्चों को जटिल गणितीय प्रश्नों को लिखित परीक्षा के माध्यम से हल करना होता है। बच्चों ने इस परीक्षा के लिए लगातार 3 महीनों तक कठोर मेहनत की है।
प्रतियोगिता में बच्चों के साथ टीम लीडर के रूप में श्री सचिन अग्रवाल एवं श्रीमती नंदिनी अग्रवाल भी मलेशिया जा रहे हैं, जो बच्चों की देखरेख और मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इन होनहार विद्यार्थियों को इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है बुद्धि बूस्टर की अनुभवी टीम — रोशनी गुप्ता, रितेश गुप्ता और छाया मैम ने, जिन्होंने बच्चों को न सिर्फ मानसिक रूप से, बल्कि तकनीकी रूप से भी इस स्तर की प्रतियोगिता के लिए सक्षम बनाया।
इन बच्चों को शिवपुरीवासियों, बुद्धि बूस्टर परिवार के अभिभावकों, तथा समस्त स्टाफ की ओर से दिल से शुभकामनाएं दी जा रही हैं।