1002978564

17 साल की किशोरी BF के साथ भागी गई, लौटी तो बोली शादी कर ली है, RAPE की FIR : SHIVPURI NEWS

1002978564

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के हलपालपुरा गांव से आ रही है जहां बीते 3 जून को घर से गायब एक 17 साल की नाबालिग को पुलिस ने अहमदाबाद के रतनपुर फैक्ट्री एरिया से दस्तयाब कर लिया है। इस मामले में किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने अपने BF से शादी करने की बात कही। जिसके चलते परिजन किशोरी को घर ले जाने का प्रयास कर रहे है परंतु किशोरी घर जाने तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार बीते 03 जून को 17 साल की किशोरी के पिताजी ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी को गजोरा फाटा का सचिन लोधी बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है।

इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। जिसमें सामने आया कि आरोपी किशोरी को लेकर अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में काम कर रहा है। जहां थाना प्रभारी खनियाधाना गब्बर सिंह गुर्जर ने टीम बनाकर खनियाधाना से अहमदाबाद भेजी।

जहां टीम ने किशोरी को दस्तयाब कर उसके बयान लिए तो किशोरी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने Bf के साथ गई थी और उसने उससे शादी कर ली और उसी के साथ रहना चाहती है। इस दौरान किशोरी ने अपने साथ फिजिकली होने की बात भी कही। जिसके चलते परिजन किशोरी को मनाकर अपने साथ घर ले जाने का प्रयास करते रहे परंतु किशोरी घर जाने तैयार नहीं हुई। उसके बाद पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *