Picsart 25 06 10 20 59 38 819

315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा राऊंड लेकर श्मशानघाट में घूम रहा था शुभम: TI नवीन यादव ने दबोचा

Picsart 25 06 10 20 59 38 819

शिवपुरी। खबर फिजिकल थाना क्षेत्र से है जहां फिजीकल पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी शुभम अहिरवार को 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के बिरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 10 जून 2025 को मुखबिर की सूचना सूचना पर से बारदात की नियत से श्मशानघाट पर खड़े आरोपी शुभम अहिरवार पिता नारायणदास अहिरवार उम्र 24 साल निवासी नेताजी गार्डन के पास करौंदी संबैल के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व जिंदा राऊंड को जप्त कर गिरफ्तार किया गया आरोपी के बिरूद्व धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्र.आर. अंकित सिंह राजावत, प्र.आर सत्यवीर सिह आर. पुष्पेन्द्र रावत, आर हरिओम यादव, सैनिक रिंकू वाथम

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *