खेत तालाब के लिए स्वीकृत हुए 3 लाख: सरपंच-सचिव व इंजीनियर ने 2 लाख हड़पे, FIR की मांग

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां पिछोर जनपद के ग्राम बदरवास के किसान बलवीर सिंह जाटव ने जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की है। उन्होंने खेत तालाब निर्माण में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। बलवीर के अनुसार उनके नाम स्वीकृत खेत तालाब के लिए 3 लाख 7 हजार 116 रुपए की राशि मंजूर हुई थी। पंचायत ने मस्टर रोल के जरिए पूरी राशि निकाल ली। लेकिन उन्हें केवल 1 लाख रुपए मिले। शेष 2 लाख रुपए ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच और इंजीनियर ने मिलकर हड़प लिए।
किसान ने बताया कि जब उन्होंने इस गड़बड़ी की शिकायत की, तो पंचायत ने उन्हें टालमटोल कर चुप कराने की कोशिश की। बलवीर ने मस्टर रोल की छायाप्रति भी जमा की है। यह दस्तावेज साबित करता है कि पूरी राशि का भुगतान दिखाया गया है।
उन्होंने रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, सरपंच और इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही इन सभी को पद से हटाने और जेल भेजने की मांग की है। बलवीर ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें पूरी राशि नहीं मिली तो वे आत्महत्या कर लेंगे।