7-ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता: अहान गौड के अर्धशतक की दम पर अहान पेंथर्स पहुंची सेमीफायनल में

शिवपुरी। शहर के तात्याेटोपे खेल मैदान में शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वालधान में खेली जा रही 7-ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में आज देवराज इलेवन और अहान पेंथर्स ने अपने अपने मैच जीतकर सेमीफायनल में जगह बना ली है। प्रतियोगिता में 10 जून से सेमीफायनल के मुकाबले खेले जायेंगे।
शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा मामा और खेल विभाग के युवा ब्लॉक कॉर्डिनेटर कमल बाथम शेरा ने बताया कि आज सीनियर वर्ग में पहला पहला देवराज इलेवन और मां राजेश्वरी के मध्य खेला गया जिसमें देवराज इलेवन ने 17 रनों से मैच जीतकर सेमीफायनल में जगह बनाई।
इस मैच का मैन ऑफ दी मैच मोहित उचारिया को दिया जिन्होंने 19 रन बनाए और 2 विकेट लिया। दूसरा मैच अहान पेंथर्स और आरबी इलेवन के बीच खेला जिसमें अहान पेंथर्स ने आरबी इलेवन को 36 रनों से हराकर सेमीफायनल में जगह बनाई इस मैच का मैन ऑफ दी मैच अहान को दिया गया जिन्होंने 64 रन बनाए।
आज के मैच में मुख्य अतिथि आयुष विभाग के डॉ. अनिल वर्मा, गिरीश मामा, अजय श्रीवास्तव जोन्टीख, जीतू ठाकुर, मुन्नाचराजा, नरेन्द्रि शर्मा, गोविन्द गुप्ता, मुरारी दुबे, रवि दीक्षित, अमित भटेले, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे रहे। आदि आज के जोन्टी श्रीवास्तव, राजपाल थे जबकि स्कोरर अभिषेक धाकड रहे।