Picsart 25 06 09 20 06 06 298

SHIVPURI NEWS-नाबालिग किशोरी को भगाकर ले गया गोलू: RAPE किया, गिरफ्तार

Picsart 25 06 09 20 06 06 298

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 4 माह से लापता नाबालिग को दस्तयाब करने एवं नाबालिग का अपहरण व बलात्कार के आरोपी गोलू पाल को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 22 फरवरी 2025 को फरियादिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम हिम्मतपुर द्वारा अपनी नाबालिग लडकी के लापता होने के संबंध में चौकी खोड पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी एवं ग्राम बम्हारी थाना करैरा के गोलू पाल पर शक जाहिर किया था जिस पर से थाना भौती पर धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में व निरीक्षक मनोज राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिग अपहृता की लगातार तलाश की गई। सोमबार दिनांक 9 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर से नाबालिग अपहृता को करैरा बस स्टेण्ड से दस्तयाब कर कथन लिये गये जिसने अपने कथन में बताया कि गोलू पाल मुझे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया एवं रेप किया। प्रकरण मे धारा 64,64(2), (m) बीएनएस, 5 (ठ)/6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई बाद आरोपी गोलू पाल पुत्र किशनलाल पाल उम्र 21 साल नि. बम्हारी थाना करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत, चौकी प्रभारी उनि. कुसुम गोयल, सउनि. सरदारसिंह, सउनि. आनंद सुनेरी, सउनि. मुनेन्द्र भदौरिया, आर. संजय धाकड, आर. रविकांत शर्मा, से. निकिल जाटव की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *