Picsart 25 06 06 16 25 34 467

पोहरी अस्पताल का डॉक्टर पहुंचा प्राईवेट डॉक्टर के पास: बोला- में BMO हूं, तुम झोलाछाप हो,FIR की धमकी देकर 4 हजार 500 ले गया

Picsart 25 06 06 16 25 34 467

पोहरी। खबर पोहरी स्वास्थ्य केंद्र से है जहां पदस्थ एक डाक्टर के खिलाफ कस्बे में प्रेक्टिस करने वाले झोलाछाप डाक्टर ने बीएमओ को शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उक्त डाक्टर द्वारा उसे एफआईआर की धमकी देकर उससे अवैध वसूली की है।

जानकारी के अनुसार पोहरी कस्बे में अशोक राय नाम का व्यक्ति झोलाछाप डाक्टरी करता है। राय के अनुसार उसके पास 4 जून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डा राजू सिंह पहुंचे। उक्त डाक्टर ने खुद का परिचय बीएमओ के रूप में दिया। दुकान का निरीक्षण कर तमाम खामियां बताते हुए उसे धमकी दी कि वह उसके विरूद्ध एफआइआर दर्ज कराएंगे। अगर कानूनी कार्रवाई से बचना है तो कुछ ले दे कर मामला रफादफा कर दो।

शिकायती आवेदन में उल्लेख है कि राजू सिंह ने मामला रफादफा करने के एवज में उससे 4 हजार 500 रुपये की रिश्वत दी। बीएमओ डा दीक्षांत ने उक्त शिकायती आवेदन को कार्रवाई के लिए सीएमएचओ डा संजय ऋषिश्वर को फारवर्ड कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *