हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की पेड़ काटने बाले हथियार से हत्या, पत्नि अभी भी लापता, शिवपुरी में रघुवंशी समाज ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर जिले के एसडीएम कार्यालय कोलारस से है जहां इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पत्नि सोनम रघुवंशी की खोज और सुरक्षा देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अखंड रघुवंशी क्षत्रिय महापरिषद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र के नाम एसडीएम कोलारस को ज्ञापन सौंपा है। बता दे कि इंदौर का यह नवविवाहिता जोड़ा हनीमून मनाने मेघालय गया था।
जानकारी के अनुसार ज्ञापन में उल्लेख है कि राजा रघुवंशी की अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा की गई हत्या के फल स्वरुप उनका शव परिवार को प्राप्त हुआ, किंतु पत्नि सोनम रघुवंशी कि किसी प्रकार कोई खोज नहीं हो सकी है और जितना समय बीत रहा है उससे उसकी जान को भी खतरा है और बांग्लादेश सीमा लगी होने से मानव तस्करी की भी आशंका है साथ ही सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी एवं अन्य व्यक्ति जो उसकी खोज के लिए शिलांग में मौजूद है उन्हें भी तरह-तरह की धमकी दी जा रही है तथा उनकी जान को भी खतरा है।
उन्होंने बताया कि उक्त घटना के फल स्वरुप समूचे देश का रघुवंशी समाज आंदोलन एवं आक्रोशित है तथा पीड़ित परिवार एवं समाज की मांग है कि संपूर्ण प्रकरण की तत्काल सीबीआई जांच आदेशित की जाए तथा हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की जाये, सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु त्वरित एवं प्रभावी ढंग से खोज की जाए, सोनम रघुवंशी की खोज में गए उनके भाई गोविंद रघुवंशी एवं अन्य व्यक्तियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन यह सभी मांगे पूरी नही की गई तो समस्त रघुवंशी समाज भोपाल एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण शहरों में धरना आंदोलन प्रदर्शन तथा मेघालय सरकार का पुतला फूंकने की कार्रवाई करेगा एवं शासन को जागृत करने हेतु जो भी कदम उठाना होंगे, वह उठाने हेतु बाध्य होगा।