Picsart 25 06 05 23 00 37 006

पोहरी नप में 10 करोड़ के विकास कार्यो की खुली पोल: MLA ने किया निरीक्षण, SDM ने लगाई फटकार, FIR की नौबत

Picsart 25 06 05 23 00 37 006

माखन सिंह धाकड़@पोहरी। पोहरी की नवगठित नगर परिषद इन दिनों घटिया निर्माण कार्य के लिए सुप्रसिद्ध हो रही है। जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह द्वारा कई बार नाराजगी व्यक्त की है।आमजन की शिकायत के बाद गुरुवार को विधायक कैलाश कुशवाह ने पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार,तहसीलदार निशा भारद्वाज,सीएमओ मुकेश कुमार के साथ मौके पर पहुँच निरीक्षण किया।जहाँ सभी जगह हालात बदतर मिले।घटिया निर्माण कार्यो को देख एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने इंजीनियर सतेंद्र गढ़वाल के खिलाफ एफआईआर कराने की कहा साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि सभी कार्यो को ठीक तरीके से कराया जाए। घटिया निर्माण कार्यो को लेकर तालाब निर्माण कार्य,नाला निर्माण कार्य के भुगतान पर जांच होने तक रोक लगाने की कहा।

IMG 20250605 WA0060

नाला-पुलिया निर्माण कार्य मे जमकर धांधली,रेता-गिट्टी सहित अन्य घटिया सामग्री का हो रहा इस्तेमाल।

IMG 20250605 WA0058

पोहरी नगर परिषद के करीब 87 लाख रुपये की लागत से नाला-पुलिया निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर इंजीनियर की मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण कार्य हो रहा है जिसका गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक ने नाले निर्माण कार्य का जायजा लिया। निर्माण कार्य के दौरान मौके पर रेता-गिट्टी,सीमेंट सहित सरिया में खामिया निकली। मौके पर ही एसडीएम ने सभी सामग्री को देखा जिसे देख एसड़ीएम ने नाराजगी व्यक्त की ओर इंजीनियर को जमकर लताड़ लगायी साथ ही निर्माण सामग्री को बदलने के निर्देश दिए। बही मौके से सीमेंट,रेता,गिट्टी के सेम्पल जांच कोलेकर लिये।

तालाब निर्माण में धांधली,तालाब के बाहर पानी भरने की आशंका।
पोहरी नगर परिषद के श्योपुर रोड स्थित पुराने तालाब का अमृत योजना अंतर्गत ठेकेदार द्वारा 89 लाख रुपये लागत से तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहाँ निर्माण कार्य के शुरुआत से ही तालाब विवादस्पद बना हुआ है। जहाँ गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह सहित प्रसाशनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया जहां तालाब में पानी भराव को लेकर जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इंजीनियर सतेंद्र गढ़वाल को जमकर लताड़ लगाई साथ ही कहा कि अगर तालाब के बाहर जलभराब हुआ और कोई हादसा हुआ तो पहली एफआईआर इंजीनियर के खिलाफ होगी। तालाब में घटिया निर्माण कार्य हुआ है जिसकी जांच एसडीएम के जांच दल द्वारा की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ट्रंचिंग ग्राउंड के हालात निकले बदतर।
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने नगर परिषद क्षेत्र में बने ट्रंचिंग ग्राउंड का जायजा लिया जिसमे एफ एस टी व एम आर एफ सेंटर के हालात बदतर निकले। जहाँ ट्रंचिंग ग्राउंड का कचरा सड़को तक फैला हुआ मिला साथ ही कचरे घर का सामान गायब दिखा 3 साल के भीतर ही ट्रंचिंग ग्राउंड में बने सेंटर जर्जर हो गए जिसकी जांच करने की कहा गया है।

नगर में पसरी जगह-जगह गंदगी,आमजन परेशांन।
पोहरी नगर परिषद में इन दिनों सफाई कर्मियों की कमी के चलते नगर में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है। घरों के आगे बिखरे कचरे के ढेर से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आज प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक के साथ नगर के पसरी गन्दगी देख नाराजगी व्यक्त की ओर जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश दिये। बता दे कि लाखों रुपये खर्च के बाद नगर में साफ-सफाई ओर सुदरता न दिखते हुए गंदगी ही गन्दगी नजर आ रही है।

इनका कहना है
आज पोहरी नगर परिषद के करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिस पर एसडीएम साहब ने नाराजगी व्यक्त की ओर कार्यो की जांच के लिए दल घटित कर दिया तब तक भुगतान पर रोक लगा दी है।
कैलाश कुशवाह, विधायक पोहरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *