बारातियों से भरी PICK-UP पलटने से 20 घायल: BIKE में अज्ञात बाहन की टक्कर से एक की मौत

शिवपुरी। जिले में गुरुवार शाम दो बड़े सड़क हादसे हुए। एक ओर झांसी जा रही बारातियों से भरी पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर प्रीति ग्लोबल कॉलेज के पास यह हादसा हुआ। आदिवासी बस्ती से झांसी जा रही एक बारात पिकअप वाहन में सवार थी। वाहन में 20-25 लोग थे। असंतुलित होकर लोडिंग वाहन सड़क किनारे पलट गया।
सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। करीब 4 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच जारी है। घायलों में रोशन पुत्र राकेश आदिवासी उम्र 18 साल, अरुण पुत्र ओमकार आदिवासी उम्र 18 साल, संतोष पुत्र खुमान आदिवासी, सुखदेव पुत्र आम प्रसाद आदिवासी, ईश्वर लाल, बंटी पुत्र सुम्मा आदिवासी, मौसम पुत्र ईश्वर दयाल, रामनिवास पुत्र भगवानलाल आदिवासी, मोजा पुत्र बादाम आदिवासी, कचरा पुत्र गिरवर आदिवासी, छोटू पुत्र सिरनाम आदिवासी, श्रीचंद पुत्र विजय आदिवासी उम्र 7 साल और बीनू शामिल है।
शिवपुरी शहर के गुरुकृपा धर्मकांटे के पास हुए एक अन्य हादसे में फतेहपुर निवासी दो सगे भाई बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बंटी परिहार उम्र 25 साल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई महेन्द्र उम्र 22 साल गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंटी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
