Picsart 25 06 04 21 17 44 325

साहब! जेठ जबरदस्ती करता है, पति गर्लफ्रेंड के साथ रहता है, ससुराल बाले मारपीट करते है, बच्चे को छीन ले गए, SP से गुहार

Picsart 25 06 04 21 17 44 325

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां देहात थाना क्षेत्र में रहने बाली एक विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसका पति उसके बेटे को लेकर फरार हो गया है महिला ने एसपी से बच्चे को बापस लाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार राधा सोनी निवासी पुरानी शिवपुरी हरदोल मंदिर ने बताया कि उसकी शादी शिवपुरी भूपेन्द्र सोनी निवासी हरदौल मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी के साथ दिनांक 2018 में हुई थी। उनका ट एक 7 साल का बेटा मेघ सोनी है बताया कि ससुरालजन द्वारा आये दिन मानसिक एवं शारीरिक यातनाये दी जाती थी जेठ छत्रपाल सोनी द्वारा बुरी नियत से मेरे साथ जबरजस्ती करता था विरोध करने पर पति सास जेठ व ननद एवं ननद के पति राधा को कमरे मे बंद कर देते व कहते हम जैसे कहेगा वैसा करना पड़ेगा वह लोग कहते है कि हमारे हिसाब से चलेगी नो तुझे रखेगे नही जान से मार देंगे। आज से दो वर्ष पूर्व मेरे ससुराल वालो द्वारा मारपीट कर बच्चे को छीन कर भगा दिया तब से अपने मायके बह निवास कर रही है

बुधवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि पति किसी दूसरी लड़की के साथ रहता है उसका वीडियो भी है मेरे पास और सास द्वारा मायके से पैसे लाने की मांग की जाती है पीडिता ने बताया कि देहात थाने मे शिकायत करने के बाद उसकी कोई सुनवाई नही हुई है अब पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *