अवैध DAP खाद के गोदाम पर कार्यवाही: 1168 बोरियां जब्त, मालिक व किसान पर FIR, गोदाम सील

शिवपुरी। खबर जिले के ठर्रा गांव से है जहां कृषि विभाग ने अवैध रूप से भंडारित डीएपी खाद का जखीरा पकड़ा है। विभागीय टीम ने गोदाम में 1168 बोरियां डीएपी खाद की गिनती की। खाद बिना वैध दस्तावेजों के गोदाम में रखी गई थी।
जानकारी के अनुसार कृषि विभाग ने गोदाम मालिक अरुण वर्मा और पोहरी क्षेत्र के किसान छिदद्दा सिंह के खिलाफ सिरसौद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कृषि विभाग के उप संचालक यूएस तोमर के अनुसार, मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। टीम के पहुंचने पर गोदाम मालिक अरुण वर्मा का मोबाइल बंद मिला और वह फरार हो गया।
डीलर का नाम नहीं बता सका
बुधवार को टीम के दोबारा पहुंचने पर अरुण वर्मा मौजूद मिला। पूछताछ में उसने बताया कि गोदाम में रखी खाद पोहरी के रामगढ़ गांव के छिदद्दा सिंह की है। छिदद्दा सिंह ने 200 बीघा जमीन के लिए खाद खरीदने का दावा किया। लेकिन वह खाद बेचने वाले डीलर का नाम नहीं बता सका।
कृषि विभाग के अनुसार खाद के अवैध भंडारण से कालाबाजारी की आशंका है। विभाग खाद की सोर्स और डीलर की जानकारी की जांच कर रहा है