Picsart 25 06 04 20 34 59 827

SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए चली गई 14 साल की नाबालिग, पुलिस ने हाइवे से किया दस्तयाब

Picsart 25 06 04 20 34 59 827

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहा पुलिस ने ऑफरेशन मुस्कान के तहत गुम हुई 14 साल की नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 27 मई 2025 को फरियादी उम्र 40 साल निवासी दिनारा द्वारा अपनी नाबालिक बच्ची उम्र 14 साल 07 माह के घर से बिना बताये चले जाने के संबध मे थाने पर रिपोर्ट की थी जिस पर से धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 3 जून 2025 को अपहृत बालिका को अमोलपठा तिराहा कुशवाहा ढावा के पास हाईवे रोड से दस्तयाब किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि विनोद गौतम, प्रआर दीपक उपाध्याय, आर. अरविन्द माझी, महिला आर. पूजा प्रजापति की सहानीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *