Picsart 25 06 04 20 28 49 038

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गाजीगढ़ के सचिव नेपाल बर्मा निलंबित

Picsart 25 06 04 20 28 49 038

शिवपुरी। खबर बैराड़ तहसील क्षेत्र की गाजीगढ़ पंचायत से है जहां जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गाजीगढ़ सचिव नेपाल सिंह वर्मा को निलंबित किया है।

जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन आवास योजना, ई केवाईसी सत्यापन और जल गंगा संवर्धन अभियान आदि की समीक्षा की गई और समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत गाजीगढ़ सचिव नेपाल सिंह वर्मा जिनके पास अभी ग्राम पंचायत झिरी का भी अतिरिक्त प्रभार था, पंचायत सचिव की प्रगति अत्यंत कम पाई गई।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रगति कम रहने के संबंध में भी सचिव द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। यह शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करता है। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की है और सचिव को निलंबित कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *