मर्डर सहित 13 मामलों के आरोपी अरविंद रावत को पुलिस ने 315 बोर के लोडेड देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वह 13 मामलों का आरोपी है। उसके पास से 315 बोर का लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
करैरा पुलिस को सूचना मिली कि विलरऊ नदी पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद उर्फ अरुआ रावत बताया। वह टोरिया कलां गांव का रहने वाला है। तलाशी में उसकी कमर से लोडेड कट्टा और कारतूस मिले।
आरोपी के पास हथियार का वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने हथियार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अरविंद के खिलाफ करैरा थाने में पहले से ही 13 गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, शराब तस्करी और एससी/एसटी एक्ट के मामले शामिल हैं।
Advertisement
