Picsart 25 06 01 17 03 18 517

SHIVPURI में गहरीकरण के नाम पर कर रहे थे अवैध खनन: DM-SDM के आदेश पर छापामार कार्यवाही, पोकलेन मशीन व डंपर जप्त

Picsart 25 06 01 17 03 18 517

शिवपुरी। खबर जिले के सतेरिया गांव से है जहा खनन माफिया के खिलाफ रविवार को अवैध मुरम खनन का मामला सामने आया है। जल गंगा संवर्धन अभियान का दुरुपयोग करते हुए तालाब गहरीकरण के नाम पर रात में अवैध खनन किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की पूछताछ पर खनन करने वालों ने तालाब गहरीकरण का बहाना बनाया। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद एसडीएम अनुपम शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शनिवार की रात 12 बजे टीम ने सतेरिया गांव में छापा मारा।

प्रशासन को देखते ही पोकलेन और डंपर के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन और एक डंपर को जब्त कर लिया है। टीम में तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास और देहात टीआई रत्नेश यादव शामिल थे। एसडीएम अनुपम शर्मा के अनुसार माइनिंग विभाग अवैध खनन की मापतौल कर जुर्माना तय करेगा। फिलहाल जब्त वाहनों को देहात थाना पुलिस की निगरानी में रखा गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *