शिवपुरी के युवको के साथ जयपुर में ठगी: जॉब के लिए जयपुर बुलाया, प्रति व्यक्ति 54 हजार लिए, अब अन्य लोगो को जोड़ने की कह रहे हैं…

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के युवकों के साथ एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में धोखाधड़ी का मामले सामने आया है जहां शिवपुरी के युवको को काम के बहाने जयपुर बुलाया और प्रत्येक व्यक्ति से 54 हजार रूपए जमा कराकर अब उन्हे और अन्य लोगो को 54-54 हजार रूपए जमा कराने का प्रेशर दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुष्पेन्द्र लोधी निवासी पिछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे मित्रो के साथ फ्रॉड हुआ है उनको जॉब देने के बहाने इस तरह से फंसाया गया है उन्होने सभी पीडितों को लेकर एसपी से इस मामले की शिकायत करने की बात भी कही है। पुष्पेंद्र ने बताया कि शिवपुरी जिले के नीतेश विश्वकर्मा, अवधेश लोधी, अनुज रावत, आशिक लोधी, कुलदीप लोधी, दीपक प्रजापति, अभिषेक लोधी यह सभी करैरा, पिछोर क्षेत्र के रहने बाले है। शिवपुरी जिले के इन सभी युवको से इस कंपनी द्वारा 1 लाख 62 हजार की ठगी की गई है। इन शिकार हुए युवको ने कंपनी के यूपी के नीरज सिंह कन्नौज व झाँसी के अरूण ठाकुर पर कंपनी के माध्यम फ्रॉड करने का आरोप लगाया है।
बता दे कि नीतेश विश्वकर्मा करैरा, अनुज रावत मेहगुआ, दीपक प्रजापति निवासी जिला शिवपुरी ने वीडियो जारी कर बताया कि जयपुर की एमएलएम कंपनी “न्यूविजन शॉपर्स लाइफ स्टाईल प्राइवेट लिमिटेड” ने उन्हे अलग-अलग काम बताकर जयपुर बुलाया गया जहां उनको मोटिवेशनल ट्रेनिंग दी। उसके बाद इनको काम देने कें बहाने प्रति व्यक्ति 54 हजार रूपए जमा करवाए और उसके बाद अन्य लोगो को इसी तरह कंपनी में जोड़ना है, एक व्यक्ति से 54 हजार जमा करवाने पर 12 हजार रूपए की इनकम होगी। पीड़ितो ने बताया कि कंपनी के लोगो ने इसी तरह 5-6 लोगो को प्रति व्यक्ति 54 हजार रूपए के साथ जोड़ने पर और अधिक इनकम बढ़ने की बात कही। इन युवको ने अपने साथ हुई ठगी को लेकर राजस्थान सरकार व सीएम से मदद की गुहार लगाते हुए अपने रूपए वापस दिलाने की मांग की है।