अचानक आधी रात को खनियाधाना थाने पहुंचे SDOP प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी को भी बुलाया, दिए यह निर्देश…

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां रात्रि गस्त के दौरान अचानक एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा खनियाधाना थाने पहुंचे और औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार 1 जून 2025 की रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा थाना खनियधना का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्री गस्त को चैक करते हुये थाने का औचक निरीक्षण कर निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
1.थाने में रात्रि दफ्तर ड्यूटी में आरक्षक विकास चौधरी उपस्थित मिला।
2.बुलाए जाने पर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा उपस्थित थाना आए ।
3.थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर को चेक किया एवं टीप लगाई,वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के क्रम रोजाना गणना में नवीन कानून की जानकारी दी जा रही है।
4.थाने के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए ।
5.थाने की हवालात में कोई बंदी नहीं पाया गया।
6.रात्रि गश्त में लगे बल को अच्छे से गश्त करने के निर्देश दिए।