Picsart 25 05 30 18 41 12 809

SHIVPURI NEWS-कक्षा दसवीं से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन एक जून तक

Picsart 25 05 30 18 41 12 809

शिवपुरी। तकनीकी शिक्षा के अन्तर्गत उत्कर्ष शिक्षण संस्थान शिवपरी छत्री रोड़ स्थित शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में बिना पीपीटी परीक्षा दिए दसवीं के अंकों के आधार पर सीधे ही प्रथम वर्ष सत्र 2025-2026 की प्रथम चरण की काउंसलिग के उपरान्त रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये भाग ले सकते है।

कक्षा दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में कक्षा दसवीं के अंकों के आधार पर सीधे ही कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग ब्रांच पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7000149795, 8982520726 9479815947,9713546528, 7000884805 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *