image search 1748600881944

पति-पत्नि ने आपसी विवाद के दौरान गटका जहर: इलाज से पहले ही पत्नि राधा की मौत, पति की हालत नाजुक

image search 1748600881944

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव से है जहां एक दंपती ने शुक्रवार सुबह आपसी विवाद के चलते जहर खा लिया। पत्नी राधा आदिवासी की मौत हो गई। जबकि पति अखिलेश आदिवासी की हालत गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना खनियाधाना थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने आवेश में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से दोनों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया।

बता दे कि राधा ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिरसौद के पास रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, अखिलेश का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। खनियाधाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *