Picsart 25 05 25 20 15 35 929

साहब! मेरी बहू कोर्ट में प्यून की नौकरी करती है, ससुरालियों को भड़काकर मुझे पिटवाया है: SP से कार्यवाही की गुहार

Picsart 25 05 25 20 15 35 929

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां एक महिला ने अपने बेटे के ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है महिला ने बताया कि उसकी बहू जोकि कोर्ट में प्यून की नौकरी करती है उसने अपने परिजनो को भड़काकर विवाद कराया है पीडित ने एसपी से ससुराल पक्ष के लोगो पर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रामश्री राठौर पत्नी इमरत लाल राठौर निवासी शंक्तिपुरम कॉलोनी खुडा संतोषी माता मंदिर के पीछे ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि बीत 20 मई 2025 की रात को बह अपने पति और बेटे गोपेश राठौर के साथ सो रहे तो थे। करीब 1 बजे बेटे की ससुराल के परमा राठौर, हुकुम राठौर, संजय राठौर, अमन राठौर, अन्नू राठौर, घनश्याम राठौर व महिला विजय की पत्नी आदि लोग आये और गाली-गलौज करने लगे जब रामश्री रिपोर्ट करने थाने जाती तब सभी लोग उसे घेरकर उसकी मारपीट कर देते है। और जान से मारने की धमकी देकर जाते है।

पीडित ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग एक दिन पहले बहू रामा को लिवाकर ले गये जो कि कोर्ट में प्यून की नौकरी करती है उसके द्वारा अपने परिवार वालों को भडकाकर उक्त घटना करवाई है पीडिता ने उक्त ससुराल पक्ष के लोगो पर कार्यवाही करने की मांग एसपी से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *