SHIVPURI जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज के परिजन को गार्ड से जूतों से पिटवाया: SP से अंतिम गुहार लगाने पहुंचा पीडित

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां जिला अस्पताल में परिजन के साथ मारपीट का मामला एसपी कार्यालय पहुंचा। पिछोर तहसील के आगरा गलबती गांव निवासी ब्रजेश रजक शुक्रवार को न्याय की गुहार लेकर एसपी अमन सिंह राठौड़ से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अस्पताल से लेकर कोतवाली तक कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, इसलिए अब वह जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी के पास पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार घटना 20 मई की है, जब ब्रजेश ने अपने भाई की पत्नी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती कराया था। 21 मई को जब ब्रजेश ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनुराग दंडोतिया से मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी, तो डॉक्टर ने उसे चेंबर से गर्दन पकड़कर बाहर निकाला दिया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की। डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर उसे जूतों से पिटवाया।
बता दे कि ब्रजेश ने इस मामले की शिकायत सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव और कोतवाली पुलिस से की थी। साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज उपलब्ध कराने की भी मांग की थी ताकि सबूत के आधार पर कार्रवाई हो सके। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने न तो फुटेज दी और न ही कोई कार्रवाई की।
ब्रजेश ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कर संबंधित डॉक्टर और गार्ड पर कार्रवाई की मांग की। ब्रजेश का कहना है कि अब उसके भाई की पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने गांव लौट रहा है, लेकिन न्याय की अंतिम उम्मीद लेकर एसपी ऑफिस आया है।