Picsart 25 05 23 17 19 04 585

गुना में मर्डर के केस में आरोपी रहे छोटू उर्फ विकास को 315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा राऊंड के साथ देहात TI रत्नेश सिंह ने दबोचा

Picsart 25 05 23 17 19 04 585

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से है जहां देहात पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है बता दे कि आरोपी के कब्जे से 315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा राउंड को जप्त कर आरोपी के बिरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 22 मई को इलाका भ्रमण के दौरान आईटीआई तिराहा पर मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लुधावली नर्सरी शिवपुरी में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये हुऐ कोई गम्भीर वारदात करने की नियत से घूम रहा है।

मुखबिर की सूचना पर से तत्काल दबिस देकर घटना स्थल लुधावली नर्सरी के पास से आरोपी विकास उर्फ छोटू पुत्र केशव खटीक उम्र 24 साल निवासी गणेश कालोनी फतेहपुर शिवपुरी का मौजूद मिला जिसपर पूर्व में भी गुना जिले के थाना सिरसी में हत्या का आरोपी रहा है जिसपर थाना सिरसी में धारा 302,404,34, 120बी, 450 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है, उसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर में एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला जिसे निकालकर चैक किया तो उसकी बैरल में एक जिन्दा राउण्ड मिला। अवैध कट्टा व राउंड को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में रत्नेश सिंह, प्रआर विनय कुमार, प्रआर दीपचंद्र, प्रआर आदेश धाकड, प्रआर मोहन सिह चौहान, प्रआर सुरेन्द्र दुबे, प्रआर देवेन्द्र सेन, आर सचेन्द्र शर्मा, आर बदनसिंह, आर दिनेश सिंह, आर मनोज कुमार, आर राघवेन्द्र सिंह, आर रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *