हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा के विवाद में शिवपुरी में भीम आर्मी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: वकीलों SC-ST एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, ग्वालियर खंडपीठ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार जिला संयोजक ठाकुरलाल जाटव ने बताया कि हाईकोर्ट ने प्रतिमा स्थापना का आदेश दिया था। कुछ अधिवक्ताओं ने इस आदेश का उल्लंघन किया। उन्होंने प्रतिमा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं। भीम आर्मी के अनुसार, उनके कार्यकर्ताओं पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया। संगठन ने प्रतिमा की तत्काल स्थापना की मांग की है। साथ ही आदेश की अवहेलना करने वाले वकीलों पर कोर्ट की अवमानना के तहत कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है। अनिल मिश्रा, पचन पाठक और गौरव व्यास जैसे वकीलों की मान्यता रद्द करने की भी मांग की गई है। संगठन ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच कराने की मांग भी रखी है। भीम आर्मी ने कहा कि यह केवल मूर्ति स्थापना का मामला नहीं है। यह संविधान, सामाजिक न्याय और बहुजन समाज के सम्मान से जुड़ा है। ज्ञापन देते समय संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।