BAIRAD में लूट-डकैती कांड के मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव को पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से है जहां आधी रात को बन्हैराखुर्द मे आदिवासियो के घर हथियारबंद आरोपीयो द्वारा की गई लूटपाट का मुख्य आरोपी 10 हजार के ईनामी आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका को जमोनिया जंगल से किया गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल 2025 को फरियादी दौलतराम आदिवासी पुत्र प्रीतम आदिवासी उम्र 35 साल निवासी नीचा बन्हेरा ने अपने घर पर व आसपास के घरो मे अज्ञात आरोपिया द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना बैराड़ पर धारा 331/(4),305, 76,309(6),310(2),312 BNS 11,13 MPDPK ACT 25/27 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले में आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बैराड, थाना प्रभारी गोपालपुर, थाना प्रभारी गोवर्धन, थाना प्रभारी सिरसोद एवं सायबर सेल उनके स्टाफ के एक अलग टीम का गठन किया गया।
घटना के मुख्य आरोपी मुलायम यादव को लेकर मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि बह ग्राम जमोनिया जंगल मे अपने घर के पास घूम रहा है। जो तत्काल मुखविर की सूचना पर से ग्राम जमोनिया जंगल से आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे पुत्र लाखन यादव निवासी खुर्रका थाना गसवानी हाल जमोनिया को गिरफ्तार किया गया व आरोपी से पूछताछ की गई आरोपी से चांदी जैसी धातु की 2 पांजेब, 2 पौचे एव एक करधोनी एव चांदी जैसी धातु की एक लर (चेन) जप्त की गई।
आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान अपने साथी महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा के साथ मिलकर ग्राम परीच्छा अहीर थाना पोहरी की लूट की घटना भी कबूल की है। आरोपी को गिरफ्तार कर 29 अप्रैल को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया जो कल दिनांक 1 मई 2025 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा का घटना दिनांक से फरार चल रहा है आरोपी की तलाश जारी है। बता दे कि आदिवासियों से लूट-डकैती कांड व छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में बैराड़ पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार किया है।
उक्त कार्यवाही में सुजीत सिह भदौरिया एसडीओपी पोहरी, निरीक्षक शिव सिह यादव थाना प्रभारी बैराड उनि धर्मन्द्र शिवहरे उनि सीमा धाकड, सउनि हरिओम पाण्डेय सउनि दशरथ सिह प्र.आर जगेश सिकरवार प्र.आर सुरेन्द्र भगत प्र, आर शिरोमणि सिह आर राजकुमार माहौर, आर अवधेश शर्मा आर अरूण जादौन, आर रामअवतार रावत, आर दुर्गाविजय रावत, आर संगम उपाध्याय, आर शोभाराम मीणा, आर. चालक मनीष परिहार की व थाना कोतवाली से प्र. आर. अवतार परिहार, प्र. आर. गजेन्द्र परिहार, आर. भोला राजावत एवं थाना फिजीकल से आर. विजय रावत एवं एसडीओपी कार्यालय शिवपुरी स्टाफ प्र.आर. शीतलाल मिश्रा, प्र. आर. छविराम मिश्रा, प्र. आर. सुरेन्द्र पारासर प्र. आर. शेलेन्द्र शर्मा आर. पदम की सराहनीय भूमिका रही।