घर में भड़की भीषण आग: ढाई लाख नगदी सहित अनाज-जेवरात जलकर राख, टेंट हाऊस में आग लगने से 12 लाख का नुकसान

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे से है जहां में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी दो जगहों पर आग लग गई। पहली घटना कोलारस की नई सब्जी मंडी के पास स्थित प्रताप कुशवाह पिता अमर सिंह कुशवाह के मकान में हुई, जहां अज्ञात कारणों से अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि मकान के एक कमरे में रखी ढाई लाख रुपए नगद, कपड़े, अनाज, जेवरात, सभी जरूरी दस्तावेज और मकान का एक हिस्सा जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
गनीमत रही कि जिस कमरे में आग लगी, वहीं एक एलपीजी सिलेंडर भी रखा था जो झुलस गया, लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ। अगर सिलेंडर में आग पकड़ लेती तो हादसा और भी भयानक हो सकता था। इस आगजनी में पीड़ित को करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर कोलारस तहसीलदार, राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं दूसरी घटना मोहरा रोड स्थित वैष्णवी टेंट हाउस में घटी, जहां मंगलवार रात करीब 3 बजे आग भड़क उठी। टेंट हाउस संचालक पंचू कुशवाहा घटना के समय दुकान की छत पर सो रहे थे। जब अचानक छत गर्म होने लगी तो उन्हें नीचे आग लगने का आभास हुआ। नीचे उतरकर देखा तो दुकान धू-धू कर जल रही थी। आग पर काबू पाने से पहले ही टेंट और डेकोरेशन का सारा सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दुकान में रखे करीब 2 लाख रुपए नकद जलकर खाक हो चुके थे। इस आगजनी में संचालक को 10 से 12 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।