खंडवा से कैलारस जा रही पपीता से भरी PICK-UP पलटी: फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर

शिवपुरी। खबर एनएच 46 से आ रही है जहां पर रविवार रात शारदा सॉल्वेंट फैक्ट्री के पास खंडवा से कैलारस जा रही पपीते से भरी बोलेरो पिकअप पलट गई। हादसे में चालक के हाथ में चोट आई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार चालक सुनील ने बताया कि दुर्घटना के समय वह मोबाइल पर बात कर रहा था। मोबाइल पर ध्यान देने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे में चालक के हाथ में चोट आई है।
बता दे कि स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला। वाहन में लदा सारा पपीता सड़क पर बिखर गया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
Advertisement