SHIVPURI NEWS-नोनकोलू की पुलिया पर 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा राऊंड लेकर घूम रहे पंकज को पुलिस ने दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे 315 बोर देशी कट्टा व जिंदा राऊंड भी जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखविर की सूचना पर से नोनकोलू की पुलिया शिवपुरी के पास से आरोपी पंकज कुशवाह पुत्र भरोसी लाल कुशवाह उम्र 27 साल निवासी जवाहर कालोनी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 1 जिन्दा राउंड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में रत्नेश सिंह, उनि सपना रावत, प्रआर विनय सिंह, प्रआर मोहन सिह चौहान, प्रआर अजय शर्मा, आर सचेन्द्र शर्मा, आर प्रताप रावत, आर रनवीर शर्मा, थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Advertisement
