Picsart 25 04 08 18 43 56 231

SHIVPURI NEWS-रंजिशन युवक की BIKE को रोककर की मारपीट, भागने पर मार्शल कार से उड़ाया, 2 घायल

Picsart 25 04 08 18 43 56 231

शिवपुरी। खबर खनियाधाना के ग्राम पिपरौदा उवारी से है जहां निवासी नेपाल सिंह यादव ने मायापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते शनिवार रात उनके पुत्र चन्दन यादव उम्र 22 साल अपने मित्र नीलेश यादव के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से घाम लोहट्टा से घर लौट रहा था। रात करीब 12:30 बजे जब दोनों बूढ़ाखेड़ा पुलिया के पास पहुंचे, तभी राजापुर कलारी की दुकान का मुनीम संजू राय और उसका साथी उमेश राय अपनी मार्शल गाड़ी से आए और पुरानी रंजिश को लेकर चन्दन की बाइक रोक ली।

आरोप है कि दोनों ने चन्दन को मां-बहन की गालियां दीं और लात-घूंसों से पीटा, जिससे चन्दन को गाल व पीठ पर चोटें आईं। चन्दन किसी तरह बाइक लेकर मौके से भागा, लेकिन आरोपियों ने अपनी मार्शल गाड़ी से उसका पीछा किया और जान से मारने की नीयत से बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर से चन्दन और नीलेश दोनों को गंभीर चोटें आईं, उनके शरीर से खून बहने लगा।

घटना के समय मौके पर पीछे से आ रहे चन्दन के चचेरे भाई अंकी यादव और अफी यादव पहुंचे, जिन्होंने पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।

वही मायापुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर से मंगलवार को 1 बजे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *